रविवार, 6 जुलाई 2025

Fix WordPress Locked Out of Admin Panel in Hindi – CodePress Academy

क्या आप अपने WordPress वेबसाइट के Admin Panel से बाहर हो गए हैं और लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं? चिंता मत कीजिए! इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस समस्या को कुछ आसान स्टेप्स में हल कर सकते हैं।

🔐 Locked Out of WordPress Admin – समस्या क्या है?

जब आप wp-admin या login पेज पर जाते हैं और लॉगिन credentials सही होने के बावजूद अंदर नहीं जा पाते, तो इसे हम WordPress में "Locked Out" की स्थिति कहते हैं। यह आमतौर पर Plugins, Theme Errors या Security Settings की वजह से होता है।

⚙️ समाधान – Fix WordPress Login Problem

  1. Plugin Conflicts को हटाएं: FTP या File Manager से /wp-content/plugins का नाम बदलकर temporarily deactivate करें।
  2. .htaccess File Reset करें: Root directory में जाकर .htaccess file को delete करें और WordPress में लॉगिन करने की कोशिश करें।
  3. Admin Password Reset करें: phpMyAdmin में जाकर `wp_users` table से अपना पासवर्ड reset करें।

🎥 पूरा वीडियो Tutorial देखें (CodePress Academy):

👉 Additional Tips:

  • Always keep a backup before editing core files.
  • Security plugins को carefully configure करें।

अगर आपकी समस्या अभी भी solve नहीं हो रही है, तो नीचे comment करें या हमारे यूट्यूब चैनल CodePress Academy पर जाएं।


Tags: WordPress Error, Login Issue, wp-admin fix, Blogger Tutorials, WordPress in Hindi

Labels: WordPress, Hindi Tutorial, Error Fix

https://www.youtube.com/@CodePressAcademy

How to Add Google Reviews to WordPress for FREE (2025) - Boost Trust & S...