शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

कमांड प्रॉम्पट (CMD) के द्वारा कंप्यूटर हार्ड ड्राइव फॉर्मेट कैसे करेंगे ? कंप्यूटर हार्ड ड्राइव फॉर्मेट द्वारा उपयोग कमांड प्रॉम्पट (CMD) Partition Format by CMD, Command Prompt

 कमांड प्रॉम्पट (CMD) के  द्वारा  कंप्यूटर हार्ड ड्राइव फॉर्मेट कैसे करेंगे ?

 कंप्यूटर हार्ड ड्राइव फॉर्मेट द्वारा उपयोग  कमांड प्रॉम्पट (CMD)

Partition Format by CMD, Command Prompt


 स्टार्ट :-

  1. पहले आपको एडमिनिस्ट्रेटर के द्वारा कमांड प्रॉम्पट (CMD)  को ओपन करना है   

 


      कमांड प्रॉम्पट ओपन होने के बाद।

2.  diskpart  टाइप करके एंटर दबाना है


अब टाइप करना है  list disk  उसके बाद एंटर/ 



अब आप देखेंगे कि आपके कंप्यूटर में कितने हार्ड ड्राइव या पेन ड्राइव लगे हैं 

सारी ड्राइव दिखेगा 

Disk 0 , ये कंप्यूटर हार्ड ड्राइव है 

Disk 1,  ये पेन ड्राइव  का  ड्राइव है

अब  आपको को डिस्क को सेलेक्ट करना है फॉर्मेट के लिए

कमांड टाइप करना है select disk 0 याको एंटर करना है

और बाद में टाइप करना है Clean  उसके बाद  एंटर


अब आप देखेंगे कि disk part क्लीन हो गया 
और निचे देखेंगे succeded लिखकर आ गया 
यानी की ड्राइव क्लीन हो गया 




अब  कमांड टाइप करना है - create partition primary  एंटर कर देना है 


ड्राइव का पार्टीशन क्रिएट हो जायेगा 
निचे देखेंगे succeded लिखकर आ जायेगा 


अब क्रिएट पार्टीशन को फॉर्मेट करने का दो तरीका है 1. कमांड प्रॉम्पट और दूसरा मई कंप्यूटर में जा कर 

कमांड प्रॉम्पट के द्वारा कमांड टाइप करना है fs=ntfs एंटर कर देना है 
 




और अब देखेंगे फॉर्मेट हो रहा है, तीन परसेंट हो गया है  100 परसेंट तक इंतजार करना है 


























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

https://www.youtube.com/@CodePressAcademy

How to Add Google Reviews to WordPress for FREE (2025) - Boost Trust & S...