जीवन में बड़ा-बड़ा से कामयाबी पाने के लिए, आपके अंदर बेसिक नेचर का निर्माण अवस्य होना चाहिए।
आपके नार्मल दिनचर्या ठीक होना चाहिए, क्यूंकि जब दिनचर्या ही ठीक नहीं रहेगा - सोना-जागना, खाना-पीना, सोचना-समझना, बोलना-चालना, करना या ना करना सब ठीक तरह से काम नहीं करेगा तो आप कुछ भी काम करने को ठान लेते हो लेकिन देखेंगे आप अपने जीवन में ही कितनी बार अलग-अलग काम को करना शुरू किया और खत्म किया लेकिन काम पूरा न कर सके हाँ कुछ काम जरूर पूरा हुए लेकिन, आपके सपने पूरा ना हो सके, और आज भी आप देखेंगे की आज भी आप करना तो चाहते हैं पर पूरा नहीं कर पा रहे हैं/
तो आप केवल अपना डेली का दिनचर्या ठीक करलो, तो आपके सपने भी पूरा हो सकेंगे पूरा निकल जायेगा और आप समझ नहीं पायेंगे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें